• प्रियंका गांधी का इजराइल पर बड़ा बयान, कहा- इजराइल सरकार ने की 400 हत्याएं, उसके लिए मानवता कोई मायने नहीं रखती

    ग़ज़ा पर इजराइल के हमलों पर केरल के वायनाड से सांसद और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है उन्होंने इन हमलों की कड़ी निंदा करते हुए एक्स पर पोस्ट किया। कांग्रेस सांसद ने लिखा कि इजराइल सरकार की ओर से 130 बच्चों सहित 400 से अधिक निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या से पता चलता है कि मानवता उनके लिए कोई मायने नहीं रखती

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    नई दिल्ली। ग़ज़ा पर इजराइल के हमलों पर केरल के वायनाड से सांसद और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है उन्होंने इन हमलों की कड़ी निंदा करते हुए एक्स पर पोस्ट किया। कांग्रेस सांसद ने लिखा कि इजराइल सरकार की ओर से 130 बच्चों सहित 400 से अधिक निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या से पता चलता है कि मानवता उनके लिए कोई मायने नहीं रखती। उनके कार्य एक अंतर्निहित कमजोरी और अपनी सच्चाई का सामना करने में असमर्थता को दर्शाते हैं।

    प्रियंका ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि इज़रायली सरकार द्वारा 130 बच्चों सहित 400 से अधिक निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या से पता चलता है कि मानवता उनके लिए कोई मायने नहीं रखती।

    उनके कार्य एक अंतर्निहित कमज़ोरी और अपनी सच्चाई का सामना करने में असमर्थता को दर्शाते हैं।

    पश्चिमी शक्तियाँ इसे पहचानना चाहें या फ़िलिस्तीनी लोगों के नरसंहार में उनकी मिलीभगत को स्वीकार करें या नहीं, दुनिया के सभी नागरिक जिनके पास विवेक है (जिनमें कई इज़रायली भी शामिल हैं), इसे देखते हैं।

    इज़रायली सरकार जितना अधिक आपराधिक तरीके से काम करती है, उतना ही वे खुद को कायर साबित करते हैं।

    दूसरी ओर, फ़िलिस्तीनी लोगों की बहादुरी कायम है। उन्होंने अकल्पनीय पीड़ा सहन की है, फिर भी उनका जज्बा दृढ़ और अडिग है।

    सत्यमेव जयते !

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें